शिक्षा

बरसाना रोड स्थित शाही ईदगाह पर नमाजियों के बाद गले मिलकर बकरीद ईद की शुभकामनाएं

मथुरा/गोवर्धन। धार्मिक नगरी गोवर्धन में ईद उल अजहा (बकरीद ) पर अमन चैन की दुआओं के साथ मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। इस दौरान राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर शुभकामनाएं दी।
शनिवार सुबह बरसाना रोड स्थित शाही ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की। मौलाना मोहम्मद रियाज अहमद कादरी की अगुवाई में नमाज अदा हुई।मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन चैन की दुआ के साथ नमाज अदा की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सभासद सुरेंद्र गुप्ता बिरजो, पवन सैनी, माधव शर्मा, रिंकू सिंह , भगवत बघेल, पूर्व उप चेयरमैन मोहम्मद उमर फारूकी, अनवर हुसैन एडवोकेट, रशीद खान, नबाब कुरैशी, अफसर कुरैशी, उस्मान भाई आलू वाले, मोनू चूड़ी वाले, नब्बू कुरैशी, राजू अंजना, इकराम खान, इंजीनियर शाहिद फारूकी, फाजिल,मुन्ना अली सहित सामाजिक ब राजनैतिक लोगों ने नमाजियों से गले मिलकर बकरीद की नमाज अदा की। इस अवसर पर सुरक्षा के लिए एस पी ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र यादव , थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Bbc News Agency

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button