उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय

गजेन्द्रमुखी माधव गौशाला का हुआ शुभारंभ हवन यज्ञ करते

मथुरा/गोवर्धन। लौठेशवर महादेव के समीप गजेन्द्रमुखी माधव गौशाला का शुभारंभ किया गया।वहीं गजेन्द्रमुखी माधव गौशाला में हवन-यज्ञ किया गया।जिसमें डॉ. गीता मनीषी अशोक विश्वामित्र गजेन्द्रमुखी पीठाधीश्वर आचार्य मनीष पूर्णानन्द महाराज भी शामिल हुए।वहीं सभी ने हवन यज्ञ में आहुति दी।उसके बाद सभी साधु संतो और ब्रजवासियों के लिए भंडारा प्रसादी कराया गया।जहा सभी लोगो ने बैठकर बड़े आंनद के साथ प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर सेवक डा.अजय कुमार, धर्म पत्नी ममता, गौर, सुरेश अग्रवाल, सारथक अग्रवाल, आशीष,अनिल जयसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता,मनोरमा यादव,अनिल,कैलाश चन्द्र मिश्रा, अशोक गुप्ता,नीता शर्मा, रँजनी, मदनलाल शर्मा,डा हरेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता,गौरव सहसवान, नारायण पाठक,दाऊदयाल पाठक,गणेश पहलवान,सियाराम शर्मा,सरवेश खनडेलवाल,आदि गौ भक्त मौजूद रहे।

Bbc News Agency

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button